वो जिसे समझा गया था रहनुमा
क्या निकला पता नहीं
हाँ इतना जनता हूँ कि
मेरे सारे सपने टूट गए
बिखर कर राह गयी
सारी की सारी उम्मीदें
सोचता हूँ क्या गलती थी मेरी
सिवाय इसके कि मैंने विश्वाश
किया था रिश्तों पर
नभाना चाहा था अपनी
परंपरा को ,
किन्तु खंडित हो गया मेरा
विश्वाश चढ़ गया सूली पर
आजके भौतिकतावादी जीवन की
किन्तु सुबह जब देखा सूरज को तो
लगा नहीं अभी भी नहीं टूटी है
रिश्तों की डोर
क्योंकि आज भी सूरज लेकर
आया है एक नई रोशनी
एक नया विश्वाश
और एक नयी आश कि
जब तक दुनिया है मेरे वतन में
रिश्तों की डोर टूट नहीं सकती
कभी भी कंही भी
संबंध सुदृढ़ बने रहें।
जवाब देंहटाएंसुंदर विचार ...यह विश्वास बना रहे .....
जवाब देंहटाएंरहनुमा खुद को बनाओ मुस्कुराओगे
जवाब देंहटाएंदिल में किसी को बसाओ गुनगुनाओगे।
टूट जाएं सहारे जब अपने साथी के
खुदी को ढूंढ कर लाओ महक जाओगे।
आशा बनी रहे ...
जवाब देंहटाएंआशा है तो जीवन है ...
श्री राहुल सिंह से मेल पर प्राप्त प्रतिक्रिया
जवाब देंहटाएंकमेंट बाक्स टिप्पणी स्वीकार नहीं कर रहा है, सो यहां-
''आशा से आकाया टिका है...''
.रिश्तों की खटास मिठास जीवन को एक नया एहसास ,नया अनुभव देती है .हर इन्सान इस का अनुभव कभी न कभी करता हींहै .अच्छालिखा है .भावों को ,अनुभवों को शव्दों में पिरोते रहो किन्तु निराश मत हो .में तो कब से इनका अनुभव कर रही हूँ तुम्हारी तरह कभी कभी बहुत दुःख भी होता है .फिर लगता है चलो ठीक है भगवानगलत सोचने वालों को सद्बुधी दे
जवाब देंहटाएंजो अनुभूत हुआ अंतर में कल्पित भी है सच्चा भी है
किन्तु रिश्तों में कुछखट्टा भी है कुछ मीठाभी है
देवकी खान्देलिया