शुक्रवार, 30 दिसंबर 2011

स्वागत नव वर्ष तेरा
फिर आया
नया वर्ष धोने को कलुष पुराना
फिर आया
नया वर्ष देने को एक नया जमाना
हर तरफ
नयी आशाओं का हो संचार
हर तरफ
छाये नयी बहार
हर जगह हो खुशियों की बौछार
फिर से एक बार
जीवंत हम सभी को यह नववर्ष कर जाये
फिर नए सपने नयी रह दिखाए
आइये मिलकर तलाशें
नयी दिशाएं नयी संभावनाएं
वर्ष २०१२ के आगमन की
हार्दिक शुभकामनयें
ईश्वर खंदेलिया एवं परिवार

2 टिप्‍पणियां:

  1. ▬● अच्छा लगा आपकी पोस्ट को देखकर... साथ ही यह ब्लॉग देखकर भी अच्छा लगा... काफी मेहनत है इसमें...
    नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आपके लिए सपरिवार शुभकामनायें...

    मेरे ब्लॉग्स की तरफ भी आयें तो मुझे बेहद खुशी होगी...
    [1] Gaane Anjaane | A Music Library (Bhoole Din, Bisri Yaaden..)
    [2] Meri Lekhani, Mere Vichar..
    .

    जवाब देंहटाएं
  2. smt devki khandeliya se mail par mili pratikriya
    अभी अभी ही तो आए हो धूमिल सपने से अनजान,
    साथ रहोगे ही हो जाएगी पूरी पहचान
    पर पहचान पूरानी होते ही तुम भी ,
    चुपके से चल दोगे
    नव आशाएं पूरी होंगी ,
    या छोड़ अधर में छलदोगे ?
    आगे की राह अँधेरी (देश के लिए )है ,
    आशा के दीप जलानातुम ,
    दुर्भागबदल जाये सुभागमें
    ऐसा कुछ कर जानातुम .

    नववर्ष की शुभ कामनाओं के साथ
    देवकी खान्देलिया और परिवार ami

    जवाब देंहटाएं